
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार रात एक युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है, जिसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्या मुस्लिम समुदाय के 4-5 युवकों ने की है।
घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है। कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर हिंदू पलायन, यह मकान बिकाऊ है, योगी जी मदद करो, और रेखा गुप्ता जी मदद करो जैसे पोस्टर चिपका दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मृतक कुणाल गांधी नगर की एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक, घटना के वक्त वह दूध लेने घर से निकला था। तभी आरोपियों ने उसे घर से कुछ ही दूरी पर चाकू मार दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
परिवार और गिहारा समाज के लोगों का आरोप है कि हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि कुणाल एक पुराने झगड़े में शामिल लड़कों का दोस्त था।
हालांकि मृतक का खुद किसी से कोई विवाद नहीं था। परिजनों का यह भी दावा है कि नवंबर में हुए एक झगड़े में गिहारा समाज और सोहेल नामक युवक के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते अब बदले की भावना से कुणाल की जान ली गई।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में इलाके में कई हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन आरोपी प्रभावशाली होने के कारण पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती। इसी के विरोध में अब लोगों ने पोस्टर लगाकर प्रशासन और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। गिहारा समाज के लोग भारी संख्या में मृतक के घर पहुंचकर न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुणाल के हत्यारों को फांसी दो के नारे भी गूंज रहे हैं।