बस्ती। आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संदर्भो का निस्तारण गम्भीरतापूर्वक व गुणवत्तापरक ढंग से करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले का स्तर मेनटेन करें। किसी भी दशा में प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में ना आने पाये।
उन्होंने जनपद में रूधौली तहसील को संदर्भों के निस्तारण में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है और कहा है कि सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी संदर्भों के निस्तारण में उत्साहजनक कार्य करें। जनप्रतिनिधियों से संबंधित शिकायती मामलो में निस्तारण के समय उन्हें भी छायाप्रति अवश्य भेजें।
उन्होने कहा है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की दशा में उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। इसके दृष्टिगत निर्धारित समयावधि में संदर्भों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल चौहान, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, सहायक निदेशक रेशम रितेश सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।