
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि समाज को बांटने की बात करने वाला कोई योगी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि केवल भगवा कपड़े पहन लेने से कोई योगी नहीं बन जाता, बल्कि विचार और भाषा से कोई योगी बनता है। जो दूसरों के दुःख को अपना समझे और उनके कल्याण के लिए कार्य करे, वही सच्चा योगी होता है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वास्तव में जनता के दुःख को समझते हैं? उन्होंने समाज में “अस्सी और बीस” की राजनीति करने पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की बातें करने वाला कभी योगी नहीं हो सकता।महोबा और हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और समाज को जोड़ने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी रंगों को एक साथ रखकर समाज को एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह बनाना चाहती है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ एक ही रंग को मान्यता देना चाहते हैं और बहुरंगी समाज से नफरत करते हैं। ऐसे लोग समाज में भेदभाव और नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश और प्रदेश की एकता और अखंडता को नुकसान हो रहा है।
अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में समाजवादी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने बुंदेलखंड के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया था। समाजवादी सरकार ने नल योजना शुरू की थी ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके, सड़कों और मंडियों का निर्माण कराया गया था, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में राठ सिटी तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने की योजना बनी थी, जिससे न केवल राठ कस्बे के लोगों को बल्कि रास्ते में पड़ने वाले गांवों को भी स्वच्छ पेयजल मिलता। लेकिन भाजपा सरकार ने इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया और बुंदेलखंड को फिर से विकास के मामले में पीछे धकेल दिया।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। पढ़े-लिखे नौजवानों के पास ना तो नौकरी है और ना ही रोजगार के अवसर। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश का बाजार विदेशी कंपनियों के हवाले कर रही है, जिससे छोटे व्यापारी और उद्योगपति बर्बाद हो रहे हैं।
उन्होंने किसानों और व्यापारियों को भी भाजपा सरकार का शिकार बताते हुए कहा कि यह सरकार केवल वादे करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करती।उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा की नफरत और भेदभाव की राजनीति को पहचानें और इसके खिलाफ एकजुट हों।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो समाज के हर वर्ग को समान अधिकार देने की बात करता है और जनता के विकास के लिए कार्य करता है। उन्होंने युवाओं, किसानों, व्यापारियों और आम जनता से आग्रह किया कि वे भाजपा की नीतियों के खिलाफ खड़े हों और अपने हक की लड़ाई लड़ें। अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, तब तक प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भेदभाव बढ़ता रहेगा, इसलिए जनता को इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लेनी चाहिए।