
•दो मंजिला मकान सील करने के लिए सीओ ने एसडीएम को लिखा पत्र।
•सेक्स रैकेट के संचालकों की प्रापर्टी होगी सीज, खगांले जा रहे बैंक डिटेल।
बस्ती। संगठित रूप से सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपितों पर पुलिस गैंगस्टर अधिनियम के तहत की कार्रवाई करेगी। इनकी प्रापर्टी भी सीज की जाएगी। कोतवाली थानाक्षेत्र के मड़वानगर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हाेने वाले दो मंजिला बिल्डिंग को भी पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र लिख कर सीजर की कार्रवाई का अनुरोध किया है। गिरफ्तार संचालकों के अब तक तीन बैंक खाते पुलिस को मिले हैं। इन खातों के ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है।
सदर क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि सेक्स रैकेट में शामिल महिला समेत छह लोगों गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी जल्द की अटैच कर दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि यह सभी संगठित ग्रुप बनाकर देह व्यापार के अपराध को शहर में अंजाम दे रहे थे। इनके संरक्षणदाता भी जल्द ही जेल भेजे जाएंंगे। केातवाली क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से मड़वानगर के आसपास के लोगों को परेशानी होती है और सामाजिक माहौल खराब हो रहा है।

––
इनके उपर शुरू हुई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
सेक्स रैकेट का संचालक शिवमूरत चौधरी पुत्र रामप्रसाद निवासी रानीपुर, पार्टनर अम्बुज पटेल पुत्र विशुनदेव चौधरी निवासी महेनिया थाना महुली जनपद संतकबीरनगर , रिसेप्सन पर बैठने वाले सेक्स रैकेट का कर्मचारी राजू यादव पुत्र तेजू यादव निवासी दुबखरा, थाना नगर, रामकरन पुत्र रामलाल निवासी कोठवा भरतपुर थाना नगर, हिमेश त्रिपाठी पुत्र रविन्द्र त्रिपाठी निवासी मनैतापुर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व रेनू पत्नी रंजीत चौधरी निवासी भूअर निरंजनपुर थाना कोतवाली, बस्ती
—
सेक्स रैकेट चलाने होटल और रेस्टोरेंट, स्पा सेंटर चिंहित
पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियां वाले होटल, रेस्टोंरेंट व स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। संलिप्त होटल मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस तरह की गतिविधि पाए जाने पर होटलों को सीज भी किया जाएगा।
—
सीसी कैमरे की डीवीआर ने खोली शहर के कई सफेदपोशों की पोल
देह व्यापार के अड्डे पर लगे सीसी कैमरे की डीवीआर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक डीवीआर के मिले फुटेज ने शहर के कई सफेदपोश लोगों की काली करतूत के पोल खोल दिए हैं। बीते एक माह के अंदर देह व्यापार के अड्डे पर अय्याशी करने आए शहर के कई नामचीन लोग सामने आए हैं। इसमें समाजसेवी, पत्रकार, पार्टी नेता शामिल बताए जा रहे हैं।
—
शिवमूरत चौधरी व हिमेश त्रिपाठी के खाते में जमा हो रही थी काली कमाई
संगठित रूप से चल रहे देहव्यापार के अड्डे पर नकद व आनलाइन रुपये लिए जाते थे। इसका पता वहां मिले तीन क्यू आर कोड से चला है। पुलिस के अनुसार यह क्यू आर कोड वाले दो खाते सेक्सरैकेट का सरगना शिवमूरत चौधरी का एक खाता उसके कर्मचारी के रूप में रिसेप्सन पर बैठने वाले हिमेश त्रिपाठी का मिला है। शुक्रवार को गुडफ्राइडे के कारण बैंक में अवकाश था इस नाते पुलिस को खाते में जमा धन की ब्योरा नहीं मिल सका है। जल्द ही खाते में हुए ट्रांजेक्शन का पर्दाफाश हो जाएगा। आनलाइन पेमेंट करने वाले लड़कियों के ग्राहकों नाम भी सामने आ जाएंगे।