
बीजिंग। दुनिया में पहली बार चीन के डॉक्टरों ने आनुवंशिक रूप से सुअर के लीवर को एक ब्रेन डेड इंसान में ट्रांसप्लांट किया है। डाक्टरों द्वारा की गई इस पहल को लेकर दुनिया हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
डाक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक सुअर एक ऐसा जानवर है, जिसके अंग इंसान में भी फिट हो सकते हैं। जैसे पिछले कुछ सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका में कई इंसानों को किडनी और हार्ट लगाया गया है, जो अभी ठीक से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। इसके पहले लीवर को लेकर कई प्रयास हुए लेकिन सफल नहीं हुए। अब चीन के डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हमने सुअर के लीवर को इंसान में ट्रांसप्लांट किए हैं।
चीन के शीआन में फोर्थ मिलिट्री मेडिकल यूनिवर्सिटी के शिजिंग अस्पताल के डॉ. लिन वांग ने इस मामले को इस सप्ताह एक ब्रीफिंग में बताया। इसके साथ ही डॉक्टरों ने नेचर पत्रिका के एक रिसर्च में इस सफलता की बात भी की है। इस प्रत्यारोपण के बाद शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि जीन संशोधित सुअर गंभीर रूप से बीमार रोगियों को कम से कम अस्थायी राहत दे सकते हैं। जबकि दुनिया में लीवर की मांग बढ़ती जा रही है।
जर्नल नेचर में बताया कि ब्रेन-डेड व्यक्ति में प्रत्यारोपित सुअर का लीवर 10 दिनों तक जीवित रहा, जिसमें कोई शुरुआती परेशानी के लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि सुअर के लीवर ने पित्त और एल्बुमिन का उत्पादन किया जो बुनियादी अंग कार्य के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि उतना नहीं जितना कि मानव लीवर करता है। लीवर इंसान को जिंदा रखने में कई सारी भूमिका निभाता है जिसमें अपशिष्ट को निकालना, पोषक तत्वों और दवाओं को तोड़ना, संक्रमण से लड़ना, लोहे को संग्रहीत करना और रक्त के थक्के को नियंत्रित करना शामिल है।
0