लखनऊ। नववर्ष के अवसर पर श्री बालाजी हनुमान चम्पू जी महाराज मंदिर, चौक लखनऊ में “एक शाम हनुमान जी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री बालाजी हनुमान चम्पू जी सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बाबा बजरंगबली का भव्य श्रृंगार किया गया।
कार्यक्रम में अनमोल अटल जागरण पार्टी के नादान शर्मा, कुक्कू मौर्य, राजेश कश्यप राजू और अन्य वरिष्ठ कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया। इसके साथ ही महाआरती, भव्य झांकी और प्रसाद वितरण भी किया गया।
समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “साल के पहले दिन प्रभु का नाम लेने से पूरा वर्ष भक्तिभाव से परिपूर्ण रहता है और प्रभु का आशीर्वाद बना रहता है।”
महिला प्रभारी दीपाली बाजपेई ने कहा कि वर्तमान समय में लोग नववर्ष की संध्या पर किटी पार्टियों का आयोजन करते हैं, लेकिन समिति ने भक्तिभाव को बढ़ावा देने के लिए साल के पहले दिन इस कार्यक्रम की परंपरा बनाई है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया और महाआरती में भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ी वितरण और समाज सेवियों का सम्मान भी किया गया।