
बस्ती। जनपद बस्ती अंतर्गत थाना रूधौली के उ0नि0 चंद्रभान राय मय हमराह का0विजय यादव, का0 मिथलेश यादव, म0का0 गोल्डी मौर्या तथा म0का0 नेहा जायसवाल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तथा उपस्थित सभी बच्चियों/छात्राओं एवं महिलाओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत कानून की जानकारी दिया जा रहा था कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक स्कूल में ग्राम महुआर थाना रूधौली एक मनचला युवक आने जाने वाले लड़कियों के ऊपर फबितिया कस रहा है तथा गलत-गलत इशारे कर रहा है। थाना रुधौली एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मौके पर ही मनचले युवक को पकड़ लिया, तथा अपराध बोध कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 26/25 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
मनचले को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 चन्द्रभान राय, म0का0 नेहा जायसवाल, म0का0 गोल्डी मौर्या, का0 विजय यादव, का0 मिथिलेश यादव थाना रूधौली शामिल रही।