
Mahakumbh-2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले दुनियाभर के आ रहे हैं श्रद्धालु।
महाकुंभ क्षेत्र में तप करने पहुँची एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी को मिला नया नाम।
कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी लॉरेंस जॉब्स।
लॉरेंस के आध्यात्मिक गुरु निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें दिया है अपना गोत्र और नया नाम कमला।
वाराणसी में अपने 60 सदस्यीय दल के साथ रुकी हुई हैं।
आज लॉरेंस प्रयागराज आएंगी, प्रयागराज महाकुंभ में रहकर कमला बनीं लॉरेंस जॉब्स एक सप्ताह तक तप करेंगी और सनातन धर्म की महानता को करीब से समझने की कोशिशें करेंगी।
इस दौरान वो एक प्रमुख शाही स्नानों मकर सक्रांति और मौनी अमावस्या में गंगा स्नान भी करेंगी, इसके बाद ही वो यहां से रवाना होंगी।