
बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में कम्प्यूटर, टाइपिंग, आशुलिपि, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, प्रारम्भिक गणित, सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग एवं एकाउन्टेन्सी का एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध का निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु इण्टरमीडिएट उर्तीण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों से आगामी 24 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। (आरक्षित वर्ग हेतु नियमानुसार छूट)। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 26 मार्च 2025 एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 मार्च 2025 को इस कार्यालय में प्रातः 10 बजे सम्पन्न होगा।
——–