
बस्ती।अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को आम जनता द्वारा शान्ति/सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दिशा निर्देश के अनुपालन करने पर डीजे संचालकों को प्रशंसा पत्र देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती उप निरीक्षक महेश सिंह के मौजूदगी में बस्ती शहर आम जनता द्वारा शान्ति/सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वर्ष 2024 गत पर्वों गणेश उत्सव दशहरा एवं दुर्गा विसर्जन मे डीजे संचालकों द्वारा शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन करते हुए अपने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण रोकथाम के सराहनीय कार्य किया गया, इसके संबंध में सभी डीजे संचालकों को प्रशंसा पत्र देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई।