केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद के प्रथम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह द्वारा आज विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष तिथि पर मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय नोहट स्थित खतौली बूथ संख्या 310, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज सरोली बूथ संख्या 315, 316 एवं प्राथमिक विद्यालय बरदार बूथ संख्या 476 का निरीक्षण किया गया।
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र धनघटा अन्तर्गत मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसी के बूथ संख्या 354, 355, 356, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रजापतिपुर के बूथ संख्या 307,308 एवं प्रा0वि0 सेमरडाड़ी के बूथ संख्या 310, 311 एवं प्रा0वि0 बरण्डा के बूथ संख्या 313 का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बी0एल0ओ0 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती/रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थित बीएलओ से संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक किये गये कार्याे जैसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, सशोधित करने, शिफ्ट करने, आदि के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक/युवतियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित हो जाए और ग्राम में आई नव वधुओं का भी मतदाता सूची में नाम अवश्य जोड़ लिया जाए। उन्होंने बीएलओ को ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं/लड़कियों/दिव्यांग मतदाताओं सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगो को वोटर बनाने हेतु निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त ने उपस्थित बी0एल0ओ0 एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से इपिक रेशियों, जेण्डर रेशियों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश दूबे, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट धनघटा अरूण वर्मा, सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार सदर जनार्दन, सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, सहित बीएलओ आदि उपस्थित रहे।