
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति सन्निकट है। इसी क्रम में उन्होंने बताया की कोषागारों से समस्त देयकों का समयान्तर्गत भुगतान सुनिश्चित हो सके, इस हेतु आवश्यक है कि दिनांक 25.03.2025 तक प्राप्त बजट विभागों द्वारा अपने देयक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कोषागार में बिल प्रस्तुत कर पारण की कार्यवाही करा ली जाये एवं अतिरिक्त बजट प्राप्त होने की दशा में 31 मार्च 2025 को सायंकाल 5 बजे तक बिल अवश्य प्रस्तुत कर दिये जाये।
जिससे जांचोपरान्त कोषागार द्वारा ट्रांजेक्शन अप्रूवल का कार्य रात्रि 9 बजे तक पूर्ण कर दिये जाये। प्रस्तुत बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार कार्यालय बिलों का पारण तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से दिनांक 31.03.2025 तक भुगतान निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। इसके बावजूद भी यदि किसी आहरण वितरण अधिकारी के बजट लैप्स होने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी का होगा।