
बस्ती। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष में बी आर एस एकेडमी गडहा गौतम कप्तानगंज में बड़ी धूमधाम से सुंदर पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। क्रीडा भारतीय द्वारा कबड्डी बालक बालिका वर्ग एवं योगासन के प्रतियोगिता भी हुई।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती बस्ती के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह और मंत्री( क्रीडा प्रमुख गोरख प्रांत ) राम सिंह और मातृशक्ति साक्षी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रखर सिंह, बबीता सिंह,अमृत पाल तिवारी, हर्ष प्रताप सिंह, प्राची दुबे,संध्या दुबे,अनामिका गुप्ता, रजनी यादव, सोनाली, सुहानी, संगम सीपी वाई आदि लोग उपस्थित रहे।