
लम्भुआ(सुल्तानपुर)। “आधी रोटी खाएंगे, फिर भी पढ़ने जाएंगे”, “पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी है घर की” जैसे गगनभेदी नारों के साथ सोमवार को प्राथमिक विद्यालय लोटिया में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक रैली निकाली गई। यह रैली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता व खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई।
रैली का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना था। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण एवं शिक्षा मित्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापक फूलचंद, सहायक अध्यापक आशुतोष मणि मिश्र, संतोष कुमार भार्गव, चंद्रशेखर, शिक्षामित्र संतोष कुमार एवं श्रीमती निधि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रैली के दौरान शिक्षकों और छात्रों ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को समझाया और प्रत्येक घर से बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया।
रैली के दौरान “एक भी बच्चा छूटे न, संकल्प हमारा टूटे न” एवं “लड़का-लड़की एक समान, फिर क्यों भेद करे इंसान” जैसे प्रेरक नारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता से गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश प्रभावी ढंग से फैलाया गया।
प्रधानाध्यापक फूलचंद ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में नामांकन रैली, घर-घर संपर्क और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि शिक्षा का कोई भी पात्र बच्चा वंचित न रह जाए।
यह अभियान सरकार की उस मंशा को साकार कर रहा है, जिसमें प्रत्येक बच्चा शिक्षित होकर देश के निर्माण में सहभागी बने।