बस्ती। शनिवार को क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, टीएसआई नन्हेलाल, टीएसआई सुरेश राजभर, टीएसआई अजय कुमार सिंह, टीएसआई श्रीनिवास तिवारी द्वारा ई रिक्शा वाहनों के रूट निर्धारण के संबंध में सघन अभियान चलाया गया बिना रूट निर्धारण हेतु पंजीकृत वाहनों को पुलिस लाइन परिसर में एकत्रित किया गया।
प्रभारी यातायात द्वारा सभी वाहन चालकों को रूट निर्धारण हेतु जागरूक किया गया तथा जिन वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और जो नाबालिक बच्चों से वाहन चलवा रहे हैं उन सभी लोगों को इस शर्त पर छोड़ा गया कि वे एक सप्ताह के अंदर अपना अपना डाइविंग लाइसेंस बनवा लेंगे और रूट निर्धारण हेतु पंजीकरण अवश्य करा लेंगे।
इस दौरान प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, टीएसआई नन्हेलाल, टीएसआई सुरेश राजभर, टीएसआई अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद पाण्डेय, कांस्टेबल चंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे।