बस्ती। आजाद समाज पार्टी ‘ कांशीराम’ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एम.एल.सी. सुनील कुमार चित्तौड़ ने अजय कुमार को बस्ती जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। अजय कुमार को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिला प्रभारी मेराज अहमद, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सूरज मल्होत्रा, मुलायम सिंह, बृजेश सिंह के संयोजन में भव्य स्वागत किया गया। महराजगंज और कप्तानगंज के अनेक क्षेत्रों में पार्टी समर्थकों ने अजय राय का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
कप्तानगंज बाजार के निकट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जायेगा।
कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद एवं भीम आर्मी चीफ एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश के अनुरूप बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के सपनों को पूरा करने की दिशा में जमीनी धरातल पर कार्य किये जायेंगेे।
आजाद समाज पार्टी ‘ कांशीराम’ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अनिल यादव, विनय चौधरी, रितेश गौतम, शनि राव, माइकल टारजन, शब्लू खान, अनिल, शाजिद शेख, सोनू चौधरी, पंकज, रामानुज चौधरी, बालजी चौधरी, विनय, विक्रम, दिलीप, मोहन कुमार, भूपेन्द्र, अभिषेक, राजकुमार, दुर्गेश, रामवृक्ष, मनीष गौतम के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।