रामपुर। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी है। आजम ने जेल से भेजे संदेश में इंडिया गठबंधन के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है। अजय ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करना चाहते हैं, इंडिया गठबंधन मुसलमानों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे वरना हमें भविष्य को लेकर विचार करना होगा।
सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर के लेटर हेड पर जारी सन्देश में आजम खान ने सपा पर भी हमला बोला है। आजम ने लिखा है कि रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा सपा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का। आजम ने आगे लिखा है कि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है। रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश और तमाशबीन बना रहा, इंडिया गठबंधन मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम करता रहा,इंडिया गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
आजम खान ने आगे लिखा है कि यदि मुसलमान के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का आधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना होगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं। बेसहारा, अकेला, खाक व खून में नाहाया हुआ,अधिकतर इबादतगाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना, षड्यंत्र रचने वालों और दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी बड़ी आबादी को बर्बाद एवं नेश्तोंनाबूद नहीं किया जा सकता।
संभल के बहाने आजम खान की नाराजगी एक बार फिर सामने आ गई है।आजम ने भले ही इंडिया गठबंधन को अपने निशाने पर लिया है,लेकिन संदेश कहीं न कहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए माना जा रहा है।अखिलेश यादव ने संभल का मुद्दा संसद से सड़क तक जोर-शोर से उठाने का काम किया है।लोकसभा में अखिलेश यादव संभल पर बोलते हुए नजर आए थे तो राज्यसभा में सपा महासिचव रामगोपाल यादव आक्रमक थे और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था।
अखिलेश यादव ने कहा था कि संभल में जो घटना अचानक हुई है वो एक सोची समझी-साजिश के तहत की गई और संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है।अखिलेश यादव ने कहा था कि देशभर में भाजपा और उसके सहयोगी, जो बार-बार खुदाई की बातें कर रहे हैं ये खुदाई हमारे देश का सौहार्द,भाईचारा,गंगा-जमुनी तहजीब को खो देगा,ये सोची-समझी साजिश है।इसी तरह रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट से सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ ही कार्रवाई की मांग उठा दी।
सपा ने सड़क से लेकर संसद तक संभल का मुद्दा उठाने की कोशिश ही नहीं की गई बल्कि अखिलेश यादव ने यूपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुआई में सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने का आदेश भी जारी कर दिया था,लेकिन प्रशासन ने उसे नहीं जाने दिया। इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल जाने का भी ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन ने दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोक दिया था। संभल पहुंचने में असफल रहे राहुल और प्रियंका ने मंगलवार को संभल हिंसा में जान गंवाने वाले पांच व्यक्तियों के परिवारीजनों से दिल्ली में मुलाकात की।
आजम खान को दर्द है कि संभल के मुद्दे को जिस तरह सपा से लेकर कांग्रेस तक ने उठाया है उस तरह से रामपुर के मामले को नहीं उठाया गया।यही वजह है कि आजम ने साफ शब्दों में कहा कि रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाया जाना चाहिए, जितना कि संभल का मुद्दा उठाया गया है। इससे साफ जाहिर है कि आजम ने भले ही इंडिया गठबंधन से सवाल पूछे हों,लेकिन उनका निशाना सपा पर ही है।
यूपी में भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही आजम खान पर सियासी ग्रहण छाया हुआ है।आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान जेल में नहीं बल्कि सजा होने के चलते अपनी-अपनी सदस्यता भी गंवा चुके हैं।इसके अलावा उपचुनाव में रामपुर और स्वार टांडा सीट भी आजम परिवार के पकड़ से बाहर निकल चुकी है।आजम के समर्थकों को भी लगता है कि सपा और अखिलेश यादव ने उनकी लड़ाई को मजबूती से नहीं लड़ा।इसके अलावा आजम की मर्जी के बगैर रामपुर लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने प्रत्याशी उतारा था,जिसने जीत के बाद से आजम पर ही निशाना साधा था।
बीते दिनों सीतापुर जेल में आजम खान और उनके परिवार से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जाकर मुलाकात की थी।इससे पहले आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम से भी जेल में मिलने चंद्रशेखर आजाद पहुंचे थे।आजम के साथ मुलाकात में क्या बातें हुई हैं उसे सार्वजनिक नहीं किया।जेल में बंद आजम से लोकसभा चुनाव के बाद से सपा का कोई बड़ा नेता मिलने नहीं गया।कुंदरकी में उपचुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने जरूर रामपुर में आजम के परिवार से मुलाकात की थी, लेकिन जिस तरह आजम ने संभल के बहाने रामपुर और मुस्लिम सियासत को लेकर सवाल खड़े किए हैं, उसके चलते माना जा रहा है कि यूपी की सियासत में कोई नई खिचड़ी पक रही है।
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय सपा का कोर वोटबैंक माना जाता है,लेकिन उस पर नजर कांग्रेस से लेकर चंद्रशेखर आजाद तक की है। मुस्लिमों के वोट से ही चंद्रशेखर आजाद नगीना सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं,जिसके बाद से चंद्रशेखर की नजर दलित-मुस्लिम समीकरण बनाने की है। इसी मद्देनजर चंद्रशेखर आजम से लेकर मौलाना अरशद मदनी और मुस्लिम उलेमाओं और नेताओं के साथ अपनी सियासी केमिस्ट्री बनाने में जुटे हैं।ऐसे में आजम का संभल के बहाने मुस्लिम सियासत का मुद्दा उठाया है, उससे सपा की सियासी बेचैनी बढ़नी लाजमी है।