लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंद्रा नगर थानाक्षेत्र के जोन 7 में रविवार को बड़ा बवाल हो गया। सुबह अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ियां बनाकर सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों के बीच मारपीट हो गई। नगर निगम टीम का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इसमें नगर निगम के कई कर्मचारी चोटिल हो गए। निगम के SFI को भी अतिक्रमणकारियों ने पीटा और बदसलूकी की। इस वजह से बवाल और बढ़ गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
महापौर ने मौके पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
महापौर ने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिश्नर को फोन कर मामले की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश के साथ साथ पी एस सी भेजने के लिए बोला, उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नगर निगम के कर्मचारियों को पीटेंगे और पार्षद प्रतिनिधि पर डंडों से हमला होगा तो मेरे मेयर रहने का क्या मतलब। कहा कि शहर में अवैध कारोबार और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत के साथ साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके बाद नगर निगम की टीम ने इंदिरा नगर थाने के पीछे खाली प्लॉट में बनी 50 झुग्गियां को 2 घंटे में तोड़ दीं। इन झुग्गियों में रहने वाले अपना सामान निकालकर गाड़ियों से ले गए। मौके पर बवाल न हो, इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।