
बस्ती। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के तहत जनता की शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आयुक्त कार्यालय, बस्ती मंडल ने मार्च 2025 की मासिक रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता मंडलायुक्त श्री अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पारदर्शी, ईमानदार और समयबद्ध शिकायत निस्तारण के परिणामस्वरूप मिली है।
मंडलायुक्त श्री अखिलेश सिंह ने आईजीआरएस के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार तिवारी (अपर आयुक्त प्रशासन), प्रशासनिक अधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय, तथा आईजीआरएस सहायक श्री आफताब अहमद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का निस्तारण इसी प्रकार प्राथमिकता पर जारी रखा जाए। उक्त जानकारी प्रशासनिक अधिकारी श्री संतोष कुमार पांडेय ने दी।