
•शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक डिलारी के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी भूपेश दिनकर को ऑफलाइन चयन वेतनमान अग्रसारित करने, शिक्षकों के आयकर कटौती व माह मार्च 2025 का वेतन, ईद-उल-फितर से पूर्व दिलाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने बताया कि नए प्रावधानों के अनुसार 1 जनवरी 2025 से चयन वेतनमान मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होना था किन्तु 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी चयन वेतनमान का ऑनलाइन लिंक अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिससे शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। जब तक लिंक शुरू नहीं होता, तब तक पूर्व व्यवस्था के अनुसार ऑफलाइन चयन वेतनमान कार्यालय स्तर पर किया जाए।
साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने यह भी मांग की कि वित्तीय-वर्ष 2025-26 में 1275000 रुपये तक की आय वाले शिक्षकों को प्रति माह होने वाली अग्रिम आयकर कटौती से मुक्त रखा जाए।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, आलोक कुमार, रईस अहमद ,दीपक शर्मा, सुनील शर्मा, भूपेंद्र सिंह, संजय भारद्वाज, कुलदीप कुमार , विकास, सतेन्द्र सिंह, अजयराज सिंह, धीरज सिंह, नितिन शर्मा, अनुज,रुपेंद्र सिंह एवं अजयपाल सिंह आदि प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।