बस्ती। बहन-भाई के अटूट प्रेम को समर्पित भैया दूज का त्योहार पूरे जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई को तिलक कर भगवान से उनकी लंबी उम्र, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे।
हर्रैया के भदासी निवासी बहन कोमल ने अपने भाई विशाल कान्त पाण्डेय, विकास कान्त पाण्डेय और विवेक कान्त पाण्डेय को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई। साथ ही भाई की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। हर्रैया नगर पंचायत के मंगल पाण्डेय वार्ड निवासी बहन दिशा, मौली, मिष्टी ने अपने भाई अथर्व और शिवाय को तिलक आरती करके उनके सुख समृद्धि और लंबी उम्र की कामना किया।
ग्रामीण अंचलों में अन्नकूट स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गई, जहां बहनों ने गाय के गोबर से अलग-अलग आकृतियां बनाकर गोधन कूटा और अपने भाइयों के नाम पर भगवान से उनकी रक्षा का आशीर्वाद मांगा।