बस्ती। मंगलवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भारत मुक्ति मोर्चा ने जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में शास्त्री चौक से रैली निकालकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह को बर्खास्त किये जाने की मांग किया। भारत बंद आवाहन की कड़ी में आयोजित रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 3 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया।
भेजे ज्ञापन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किये जाने, मत पत्रों से चुनाव कराये जाने और जाति आधारित जनगणना कराये जाने की मांग शामिल हैं। रैली और ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, राम अवतार पासवान, हृदय गौतम, हरिनाथ, चन्द्रिका प्रसाद, चन्द्र प्रकाश गौतम, सुग्रीव चौधरी, राम सुमेर यादव, बुद्ध प्रिय पासवान, अनीता देवी, विनय कुमार, राजेश, सरिता भारती, कृष्णावती, करिश्मा, प्राची, सीताराम भारती, बुद्धेश राना, कुंवर बीर सिंह, मेहीलाल, पवन कुमार, दिनेश कुमार के साथ ही भारत मुक्ति मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।