•अमानीगंज बाजार के समीप मठिया तिराहे पर हुई दुंर्घटना
अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार के समीप मठिया तिराहे पर बुधवार सुबह कंबाइन मशीन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति को सीएचसी खण्डासा भेजवाया और कंबाइन मशीन को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के बीच हुई पूरे जोरई मिश्रा गांव निवासी राम कैलाश मिश्रा उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी रीता मिश्रा 39 वर्ष के साथ मिल्कीपुर रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे थे अमानीगंज के मठिया तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सड़क पर पीछे से आ रही कंबाइन मशीन की चपेट में आ गए और बाइक से गिर गई पत्नी के ऊपर से कंबाइन मशीन का अगला और पिछला दोनों पहिया चढ़कर पार हो गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे पति राम कैलाश मिश्रा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी खण्डासा से दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गईघ्।
कैलाश कुमार मिश्रा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं नवरात्र में ही वह अपनी पत्नी के साथ घर आए थे, उनके एक 8 वर्ष का बेटा है। पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी व विनय रावत डटे रहे।
थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका रीता देवी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अस्पताल में पति की भी मौत होने का समाचार मिला है, दुर्घटना करने वाली कंबाइन मशीन को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।