
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। आगामी नगर निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार व जन संपर्क में भागदौड़ करना भाजपा के एक प्रत्याशी को भारी पड़ गया। तनाव व भागदौड़ की अधिकता के चलते वार्ड नंबर 04 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को अचानक आया हार्ट अटैक। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा कि बुधवार को हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 खड़खड़ी से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी एक लाइव डिबेट कार्यक्रम के बाद घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद उनके सीने में बाई तरफ अचानक से दर्द उठने से उनकी तबीयत काफी खराब हो गई, जिससे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जब उनका चेकअप किया तो पता चला कि उनको हार्ट अटैक पड़ा है।
डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी तबीयत ठीक है। जब उनकी तबीयत बिगड़ी तब उनके परिजन उन्हें घर ले जाकर हरिद्वार रुड़की रोड पर भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। जब समर्थको एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो वे सभी भूमानंद अस्पताल पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि उन्हें स्टंट पड़ा है, लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है।