
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष ने दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पीटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना की निंदा करते हुए कई पत्रकार संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।समाजवादी पार्टी ने भी मामले में एक्स पर योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।सपा ने यागी सरकार को कानून व्यवस्था के नाम पर घेरा है।वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
बता दें कि मामला हमीरपुर जिले के जारिया थाना क्षेत्र के सरीला नगर पंचायत का है। भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी ने कस्बे के दो पत्रकारों को अपने घर में मुलाकात के बहाने बुलाया और बंधक बना लिया।पवन अनुरागी ने अपने गुर्गों की मदद से दोनों पत्रकारों की निर्वस्त्र कर पिटाई कराई। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।पवन अनुरागी का दिल इतने में नहीं भरा तो उसने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए दोनों पत्रकारों पर एससी- एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
पेशाब पिलाने का लगाया आरोप
सरीला निवासी अमित द्विवेदी और शैलेन्द्र मिश्रा को सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी ने अपने एक बाबू की मदद से घर पर बुलाया था,जिसमें अध्यक्ष और पत्रकारों के बीच कम्प्रोमाइज करने की बात की जा रही थी।जब पत्रकार उसके घर पहुंचे तो भाजपा नेता ने अपने गुर्गों की मदद से पहले उन्हें जबरन शराब पिलाई फिर निर्वस्त्र कर उनकी जमकर पिटाई कराई। पिटाई का वीडियो भी बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पीड़ित पत्रकार अमित की माने तो उन्हें जबरन बंधक बनाकर पीटा गया और उन्हें पेशाब भी पिलाई गयी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पत्रकारों को बंधक बनाकर मारने पीटने का मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने पीड़ित पत्रकारों की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज लिया।वहीं पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और नगर पंचायत अध्यक्ष के दबाव में पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।जब मामले में पत्रकार संगठनों के दबाव और समाजवादी पार्टी द्वारा ट्वीट किए गया तो पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।