
•भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षा के नेतृत्व में पार्टी जनपद व प्रदेश में गौरवशाली उपस्थित दर्ज कराएगी- उदय राज तिवारी।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी उदय राज तिवारी के आवास धर्मपुरा पहुंचीं, जहां उन्होंने एक पारिवारिक मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी सौहार्दपूर्ण भेंट हुई।


श्री तिवारी ने कहा कि यह मुलाकात न केवल सौहार्द और सम्मान का प्रतीक थी, बल्कि इससे संगठन की एकता और मजबूती को भी बल मिला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिला अध्यक्षा नीतू सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जनपद संत कबीर नगर में एक सशक्त संगठन के रूप में उभरेगी और प्रदेश में गौरवशाली उपस्थिति दर्ज कराएगी।
परिवार जनों ने श्रीमती नीतू सिंह को स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करते हुए पार्टी के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। श्री तिवारी ने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान और सहयोग से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी, जिससे पार्टी आने वाले चुनावों में नई ऊंचाइयों को छूएगी।”