
•शहीदों की स्मृति में ब्लड बैंक में हुआ रक्तदान।
सुल्तानपुर। समाजसेवी संस्था “संदेश फाउण्डेशन“ के स्थापना दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में 14 फरवरी शुक्रवार सुबह 10ः00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान कर देशभक्ति की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहाकि रक्दान एक ऐसी सेवा है, जिससे एक अंजान व्यक्ति को जीवन मिलता है, वही प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव ने कहाकि रक्तदान से आपकी सेहत पर कोई भी दुष्प्रभाव नही पड़ता, समय-समय पर स्वस्थ ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसके गोयल ने कहा कि आपके द्वारा किया जाने वाला रक्तदान उनके जीवन में रोशनी भरने का काम करते है, जो सिर्फ आप जैसे रक्तदानियों पर निर्भर रहते है, ब्लड़बैंक प्रभारी डॉ.आरके मिश्रा ने कहाकि जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं ने रकतदान में अपनी महती भूमिका निभाई है, आगे भी इनकी भूमिका जिले के जरूरतमंदो के लिए जीवन रेखा साबित होती रहेगी।
उक्त मौके पर पुलवामा कांड के शहीदों को उपस्थित अधिकारी व क्रमचारियों ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। वही पुलवामाकाण्ड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदानियों ने आज ब्लड डोनेट कर कर लोगों को जागरूक किया। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। उस हमले में आतंकियों ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एक्सयूवी बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।’11 लोगों ने किया रक्तदान।
रक्तदान करने वाले प्रदीप यादव, पत्रकार अध्यक्ष संदेश फाउण्डेशन, सुरेश शर्मा, दिनेश सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, शुभम रावत, रिंकेश यादव, दस्तावेज लेखक अरविंद सिंह यादव, गोपाल सिंह यादव, रामप्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, रामकुमार यादव ने रक्तदान किया।