
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में माल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से पहली बार जैविक उर्वरक की बुकिंग और लोडिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस पहल के तहत, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से जैविक उर्वरक से भरी पहली मालगाड़ी रवाना की गई, जिसमें कुल 21 वैगन थे। यह गाड़ी असम स्थित सालचापारा रेलवे स्टेशन (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे) के लिए प्रस्थान कर गई। इस लदान से रेलवे को लगभग 30 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा, जो माल परिवहन से होने वाली आय में एक नई संभावनाओं का संकेत है।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन का प्रयास है कि खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से जैविक उर्वरक की लोडिंग को नियमित और स्थायी रूप से संचालित किया जाए। इससे न केवल रेलवे की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी सुलभ और किफायती परिवहन सेवा मिलेगी। इस पहल से जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों को उर्वरक की आपूर्ति में भी सहूलियत होगी।रेलवे प्रशासन ने इस नई शुरुआत को माल परिवहन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा है कि आगे भी माल लदान की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।