
लखनऊ। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल में अपनी नवीनतम डिजिटल सेवा बीएसएनएल इंटरनेट टीवी (BITV) का शुभारंभ किया है। इस नई सेवा के तहत बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने स्मार्टफोन पर 400 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। यह पहल डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और उपभोक्ताओं को टेलीविजन देखने की पूरी स्वतंत्रता प्रदान करेगी।
बीएसएनएल की इस नई सेवा में उपभोक्ताओं को मनोरंजन, समाचार, आध्यात्मिक और क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों का व्यापक चयन मिलेगा। इसमें चौपाल (भोजपुरी), बॉलीवुड प्ले, भक्ति, पीटीसी प्ले, शेमारू समेत कई प्रमुख ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के चैनल उपलब्ध होंगे। अब उपभोक्ताओं को टेलीविजन देखने के लिए घर में बैठने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे चलते-फिरते, यात्रा के दौरान या किसी भी स्थान पर अपने स्मार्टफोन के माध्यम से लाइव टीवी का आनंद ले सकेंगे।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल उपभोक्ताओं को https://fms.bsnl.in/iptvreg वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उपभोक्ता Google Play Store से OTT Play App डाउनलोड करके उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) दर्ज कर सेवा को सक्रिय कर सकते हैं।
बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) मो. ज़फर इक़बाल ने बताया कि यह सेवा उपभोक्ताओं को मोबाइल नेटवर्क के साथ डिजिटल मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। बीएसएनएल लगातार अपने ग्राहकों को नई-नई सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है, और BITV सेवा उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।बीएसएनएल की इस पहल से डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी और उपभोक्ताओं को मनोरंजन की एक नई दुनिया में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा। यह सेवा बीएसएनएल को अन्य दूरसंचार कंपनियों से अलग पहचान दिलाएगी और उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल अनुभव को और अधिक आसान और सुलभ बनाएगी।