
बस्ती। पैकोलिया थानाक्षेत्र के पुरैना खास गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर खाद व्यापारी की मृत्यु हो गई। पुरैना खास गांव निवासी 65 वर्षीय कमलेश्वर सिंह उर्फ लल्लू सिंह की खाद की दुकान गांव के ही साधन सहकारी समिति के पास हसीनाबाद में है। बुधवार दोपहर रीब डेढ़ बजे वह दुकान बंद कर सड़क पर निकले थे अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले गए डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दिवंगत अपने पीछे पत्नी सीता और दो पुत्र धर्मेश सिंह व नीलेश सिंह व उनका भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पुलिस ने दिवंगत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।