•तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर आयोजित : बच्चों को सिखाया जा रहा आत्मरक्षा, अनुशासन,समूह कार्य आदि गुर।
बस्ती। हर्रैया कस्बे के गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन बुधवार को प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी के द्वारा ध्वजारोहण करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर केवल प्रशिक्षण का मंच नहीं बल्कि अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ट्रेनिंग काउंसलर जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति सहायक ट्रेनर दीपक प्रजापति और विजय कश्यप ने प्रशिक्षण देते हुए छात्र छात्राओं को गांठ बांधने, तंबू बनाने, आत्मरक्षा, अनुशासन, समूह कार्य, सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारियां, आपदा प्रबंधन जैसी चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित करने की जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर दिनेश पाण्डेय, गाइड कैप्टन अंजू श्रीवास्तव, पंकज सिंह, प्रवेश शुक्ल, संतोष श्रीवास्तव, पवन मिश्र, दिनेश मिश्र, रामनरेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, संध्या तिवारी, पूनम सिंह, सपना सिंह आदि उपस्थित रहे।
————————————–