
लखनऊ। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष- 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा का तनाव बिल्कुल न लें तथा सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित हों।
उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है या विषय, वर्ग एवं जेण्डर के त्रुटिपूर्ण अंकन हो जाने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने में विद्यालय या किसी अन्य स्तर से बाधा उत्पन्न की जा रही है या कोई अन्य समस्या आ रही हो तो परिषद कार्यालय में 24×7 संचालित हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 पर सम्पर्क करें। आपकी समस्या/ जिज्ञासा का निश्चित एवं तत्काल समाधान किया जायेगा। यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकने में संलिप्त एवं दोषी पाया जायेगा तो परिषद द्वारा दृष्टांतजनक कार्रवाई की जायेगी।