हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार-श्यामपुर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर नीलेश्वर महादेव मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में बैठे हुए लोगों को मामूली चोटे आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला लिया गया।
चंडी घाट चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। और यह भी बताया कि कार में सभी यात्री सुरक्षित हैं। खाई गहरी होने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लोगों से सतर्कता बरतने और सड़क पर धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की गई है।