बस्ती। जनपद बस्ती में नगर थानाक्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्रबंधक पर 11 वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। नगर पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर विद्यालय के प्रबंधक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। घटना 7 दिसंबर की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपित प्रबंधक के खिलाफ छेड़खानी व धमकी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी गई है।