
प्रयागराज। जनपद में कीडगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर लोकतंत्र सेनानी सम्मान योजना में पेंशन का 17.11 लाख रुपये लाभ ले लिया गया। पुलिस ने कृष्णानगर निवासी आरोपी राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ नीलम उपाध्याय की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक राजेश कुमार गुप्ता ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कूटरचना के आधार पर लोकतंत्र सेनानी सम्मान राशि हासिल किया है। आरोप है कि राजेश गुप्ता 10 मार्च 2016 से 30 नवंबर 2023 तक लोकतंत्र सेनानी सम्मान योजना के तहत कुल 17 लाख 11 हजार 596 रुपये का पेंशन ले लिया है। हैरानी की बात है कि पिछले लगभग साढ़े आठ साल से पेंशन लेने का खेल चल रहा था। लेकिन, किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। अभिलेखों को खंगालने पर फर्जीवाड़े का खेल उजागर हुआ है। जिलाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विविध कार्रवाई का आदेश दिया है।
विभागीय जांच में पता चला कि पेंशन लेने के लिए कई तरह के फर्जी दस्तावेजों को इस्तेमाल किया गया है। राजेश ने कुल सात साल आठ महीने तक पेंशन ली है। ऐसे में शक है कि विभाग में किसी के मिली भगत होने से इतने सालों से पेंशन का पैसा जाता रहा। इसलिए किसी को भनक तक नहीं लगी। विभागीय स्तर पर भी कर्मियों की भूमिका को लेकर जांच बैठ गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।