
बस्ती। जय किसान इंटर कालेज लालपुर इमलियाधीश में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख की ठगी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शत्रुधन सिंह पुत्र राम मिलन सिंह निवासी ग्राम बानडीह उर्फ मिश्रौलिया अपरा सिटी फेज-तीन की तहरीर पर शिवांशु मिश्रा, वंदना मिश्रा निवासी ग्राम इमलियाधीश, थाना पैकोलिया के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनके भतीजे पवन कुमार सिंह को चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 9.65 लाख खाते में तथा 35 हजार नकद ले लिया। दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।