सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी का गढ़ रहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूपी में जबरदस्त एंट्री के बाद आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद अब पूरी तरह से बसपा मुखिया मायावती की राह पर चल पड़े हैं।चंद्रशेखर सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर चल पड़े हैं।आसपा अब यूपी में बसपा की तरह भाईचारा और बूथ कमेटियों का गठन करने जा रही है।आसपा का दलित-मुस्लिम गठजोड़ और गुर्जर सम्मेलन करना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
कभी अपनी सोशल इंजीनियरिंग की राजनीति के बलबूते पर सत्ता हासिल करने वाली बसपा की सियासी चमक अब कम होती जा रही है।अब इसका लाभ लेने की जुगत में आसपा मुखिया चंद्रशेखर जुटे हैं।इसके लिये चंद्रशेखर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ जातीय सम्मेलन आयोजित करने और अब भाईचारा कमेटियां बनाने के पीछे भी यहीं सोची समझी सियासत है।
आसपा मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी मायावती की तरह जमीन से उठने वाले नेता हैं।सार्वजनिक मंचों से भले ही चंद्रशेखर बसपा मुखिया मायावती को बुआजी कहते-कहते न थकते हो,लेकिन अंदरखाने में चंद्रशेखर अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए जबरदस्त जुटे हैं। लोकसभा चुनाव और उपचुनाव का परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण है।
चंद्रशेखर आजाद बसपा के खोते हुए जनाधार में अपने लिए न सिर्फ मौके तलाश रहे,बल्कि बूथ और भाईचारा कमेटियों के जरिए उस खाली जगह को भरने के लिए दिन रात एक कर दिया है।उपचुनाव में दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर भरोसा करना चंद्रशेखर के लिए मुफीद साबित होता नजर आया है।वहीं मीरापुर में गुर्जर सम्मेलन से चंद्रशेखर को भविष्य में नई सियासत खड़ी करने का मंच मुहैया करवा दिया है।
बता दें कि बसपा ने पूर्व में भाईचारा बनाओ के जरिए पिछड़ों, अतिपिछड़ों को साधने का काम कर सत्ता की सीढ़ियों का रास्ता चुना था।अब चंद्रशेखर भी उसी सीढ़ियों से आगे बढ़ रहे हैं।समाज के बच्चों को शिक्षित करने से सियासत की शुरुआत करने वाले चंद्रशेखर आजाद अब पूरे देश में सभी के लिए समान शिक्षा की मुहिम छेड़ने जा रहे हैं।उसी को आगे बढ़ाते हुए आसपा अब एक नया आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है।आंदोलन में आसपा मांग उठाएगी कि कलेक्टर से लेकर नेता-अभिनेता के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने चाहिए। यह आंदोलन आसपा की ओर से पूरे देश में चलाया जाएगा। इस आंदोलन में जनता की अन्य समस्याओं को भी शामिल किया जाएगा।