लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। आज सुबह यूपी के कई जिलों बादल नजर आए। पछुआ हवा की असर से राजधानी लखनऊ में रात ठंड होने लगी हैं।कल रविवार को धूप की तपिश कम रही। सुबह-शाम की हवा में ठंडक घुली रही।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी।इससे दिन के पारे में गिरावट के आसार हैं।रात के पारे में दो डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है।बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद न्यूनतम पारे में फिर से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। रविवार को दिन का तापमान 1.1 डिग्री की उछाल के साथ 26.8 और रात का पारा 0.1 डिग्री की बढ़त के साथ 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पछुआ की रफ्तार धीमी होने से हवा की गुणवत्ता शनिवार की तुलना में और खराब हो गई। लखनऊ के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से बीबीएयू,अलीगंज और लालबाग की हवा नारंगी श्रेणी यानी खराब गुणवत्ता वाली रही। गोमतीनगर, कुकरैल और तालकटोरा की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम गुणवत्ता की रही।