
सुलतानपुर। सोमवार को दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के चिकित्साधिकारी डॉ रमेश यादव का शव उनके आवास के बाथरुम में मिला। स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर बल्दीराय पुलिस घटना स्थल पहुच कर जांच शुरू की।
घटना के अनुसार सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मातृत्व लाभ पर डा रमेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित थी, जब चिकित्सक डा रमेश यादव बैठक में नहीं पहुंचे तो विभाग के कर्मचारियों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बुलाया।
बार-बार बुलाने के बावजूद भी कोई नहीं बोला तो कर्मचारियों ने उनके मोबाइल पर फोन करना शुरू किया। लेकिन उनका फोन नहीं उठा तो कर्मचारियों को शंका हुई तो आवास के दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर जाकर कर्मचारियों ने देखा कि डॉ रमेश यादव की लाश बाथरूम के अंदर पड़ी है, अचानक मौत की सूचना पर स्थानीय लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमावड़ा लग गया।
प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय धीरज कुमार मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना फारेंसिक टीम को दी। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी चौधरी पुलिस क्षेत्राधिकार सौरभ सामंत, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पीएम के भिजवाया गया।
घटनाक्रम के अनुसार डा रमेश यादव अंबेडकर नगर जनपद के थाना जलालपुर के ग्राम किशुनपुर कबिरहा के मूल निवासी थे। घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि डॉक्टर के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया ।है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थित का पता लगेगा।