-सबसे अधिक शादी मण्डल के अयोध्या जिले में,
-सुल्तानपुर रहेगा दूसरे स्थान पर, अम्बेडकरनगर तीसरे स्थान पर
अयोध्या। अयोध्या मंडल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस बार मण्डल में 6981 विवाह होना सुनिश्चित हुआ है। इसमें सबसे अधिक शादियां मण्डल के अयोध्या जिले में होंगी। इसके बाद सुल्तानपुर का नम्बर है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शादियां कराने के लिए समाज कल्याण विभाग पूरी तरह से जुट गया है।
बेटी का विवाह किसी भी अभिभावक के जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर परिवार गरीब है तो उसके लिए यह जिम्मेदारी पहाड़ का बोझ उठाने जैसी हो जाती है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ऐसे गरीब परिवार की बेटियों की शादी का जिम्मा उठा रखे हैं। हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन कराते हैं। इस वर्ष भी यह आयोजन होने जा रहे हैं। मण्डल में तकरीबन सात हजार के करीब बेटियों के हाथ पीले कराए जाएंगे। यह योजना बाल विवाह रोकने में मददगार साबित हो रही है। बेटी की शादी के बोझ से निश्चिंत होने के बाद आम तौर पर उसके अभिभावक उसकी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं।
इस तरह इससे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी नारा साकार हो रहा है। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक राकेश रमन ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति लाभार्थी 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं, जिसमें 35 हजार लाभार्थी कन्या के खाते में, 10 हजार का सामान और 6 हजार रुपये प्रति लाभार्थी आयोजन पर खर्च होता है। सामान में वर और वधु के वस्त्र, साफा, चुनरी, चांदी की पायल-बिछिया, टिन का बक्सा, बर्तन, प्रेशर कुकर जैसी रोजमर्रा की गृहस्थी के सामान भी दिए जाते हैं।
मण्डल में कहां होंगी कितनी शादियां
अयोध्या-1671
सुल्तानपुर-1635
बाराबंकी-1503
अम्बेडकर नगर-1158
अमेठी-1014