बस्ती। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती एवं एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अजय गुप्ता ने बैंक की ओड़वारा नवीनीकृत (मॉडिफाइड) शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पंकज चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक करूणा सागर त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक बस्ती संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे। इससे पहले शाखा प्रबंधक एवं जोनल हेड ने पुष्पगच्छ भेंट कर मुख्य राजस्व अधिकारी का स्वागत किया।
शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को बैंक की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा उच्चकोटि की सेवाओं के लिये देशभर में एचडीएफसी एक भरोसेमंद ब्राण्ड है। यहां के संतुष्ट ग्राहक ही बैंक की लोकप्रियता का प्रमाण हैं। उन्होने इस अवसर पर आये तमाम अतिथियों के प्रति आभार जताया। जोनल हेड अजय गुप्ता ने बताया कि एचडीएफसी के पास संतुष्ट ग्राहकों का एक बड़ा समूह है। वे हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। ओड़वारा शाखा से ग्राहकों की अक्सर शिकायत मिलती थी कि यहां बैंक का एरिया कम है, बैठने का उत्तम प्रबंध नही है।
ग्राहकों और स्टाफ के सुझावों पर अमल करते हुये शाखा को संशोधित (मॉडिफाइड) करके आधुनिक व सुविधाजनक बनाया गया है। उन्होने ग्राहकों से अपील किया कि बैंक को ज्यादा से ज्यादा सेवा का अवसर दें। इस अवसर पर हर्षिता चौधरी, हिमांशी शुक्ला, दुर्गा सिंह, आनंद पाण्डेय, थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी, ग्राहकों में अंशुल पाल, प्रवीण कुमार चौधरी, लक्ष्मी गुप्ता, इन्द्रजीत चौधरी, मो. आरिफ, विमल सावलानी आदि उपस्थित थे।