
•नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने किया उद्घाटन।
बस्ती। भीषण गर्मी में नागरिकों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने सभासदों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में शास्त्री चौक पर निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया। 20 प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क पेयजल सुविधा की व्यवस्था की गई है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि तापमान लगातार बढ रहा है और स्कूली बच्चों, वाहन चालकों, ई-रिक्शा चालकों के साथ ही नागरिकों को पेयजल ढूढना पड़ता है। इन स्थितियों को देखते हुये भीषण गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से पालिका परिषद की ओर से पेयजल सुविधा उपलब्ध करायी गई है। गर्मी तक पेयजल केन्द्र सक्रिय रहेंगे। भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।अधिशासी अधिकारी सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख 20 स्थानों पर निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था करायी गई है।
पेयजल सुविधा केन्द्रों के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सभासद कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘सोनू’, सर्वेश यादव, राम सनेही और सचिन शुक्ल, अमन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र मिश्र, रोहन श्रीवास्तव, विपुल शुक्ल, सूरज गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव के साथ ही स्थानीय नागरिक और पालिकाकर्मी उपस्थित रहे।