
गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोंडा पहुंचे, जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत देवीपाटन मंडल के 1,423 युवाओं को 55.39 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि सरकार को युवाओं के लिए संबल बनना होगा, क्योंकि युवा शक्ति खुद अपना रास्ता तय कर सकती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। किसी भी राष्ट्र की ताकत को वहां के युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और अनुशासन के आधार पर मापा जाता है। अगर किसी देश के युवा ऊर्जा से भरपूर हैं और उन्हें अवसर मिल रहे हैं, तो उस देश को कोई भी ताकत कमजोर नहीं कर सकती।
भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख
सीएम योगी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्तियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उनके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पाने वाला अंतिम व्यक्ति होगा।
गोंडा की कनेक्टिविटी में सुधार
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोंडा के लिए बाईपास स्वीकृत हो चुका है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। उन्होंने पिछले वर्ष अपने दौरे को याद करते हुए कहा कि गोंडा से देवीपाटन तक का सफर पहले घंटों में तय होता था, लेकिन अब यह मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाता है।
उत्तर प्रदेश जल्द बनेगा देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन अब यह दूसरे स्थान पर है। जल्द ही उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, जिसमें स्वरोजगार करने वाले युवा अहम भूमिका निभाएंगे।
पर्यटन बनेगा विकास का साधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को विकास का माध्यम बनाया जा रहा है। उन्होंने महाकुंभ 2025 का उल्लेख करते हुए कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ ने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को प्रदर्शित किया।
सीएम योगी ने कहा कि कुछ राज्यों में होली के दौरान हिंसा हुई, लेकिन उत्तर प्रदेश में त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन को उदाहरण बताते हुए कहा कि जब विरासत को विकास से जोड़ा जाता है, तो आस्था का सम्मान होता है और आजीविका के नए साधन उत्पन्न होते हैं।
महिलाओं को मिल रहा रोजगार का अवसर
मुख्यमंत्री ने 2017 के बाद पुलिस बल में महिला सिपाहियों की बढ़ती संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि होली से पहले 60,244 सिपाहियों की भर्ती हुई, जिसमें 12,000 से अधिक बेटियां शामिल हैं। अब सरकारी भर्तियों में बेटियों को पहले से अधिक अवसर मिल रहे हैं, जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।