
गोरखपुर।
सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास का दूसरा दिन आज
सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
- गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में यूपी के अलग-अलग जिले से आए लोगों की समस्याओं को सुना.
- बीमारी के इलाज में मदद का दिया भरोसा, जमीन-रास्ते के विवाद, रुपए हड़पने के मामले में अधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
- इसके पूर्व पूजा-अर्चना के बाद भ्रमण के दौरान मंदिर में आये बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वचन दिए
- इस दौरान उन्होंने बच्चों को चाकलेट और टॉफी भी दिए
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचे हैं.
- वे आज सुबह 11:30 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ब्याज मुक्त ऋण के साथ युवाओं को उद्यमिता का मंत्र देंगे.
- सीएम युवा योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.
- गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,500 लाभार्थियों को ₹100 करोड़ का ऋण वितरण एवं एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण करेंगे।