बस्ती। सोमवार रात साढ़े आठ बजे क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जनपद-बस्ती (नोडल अधिकारी), द्वारा यू0पी0-112 जनपद-बस्ती के समस्त कर्मचारीगण की ऑनलाइन गूगल मीट आयोजित कर आगामी नववर्ष के अवसर हेतु तथा शीत ऋतु के दृष्टिगत चोरी, लूट, नकब्जनी आदि आपराधिक घटनाओं में प्रभावी रोकथाम हेतु सभी पीआरवी कर्मियों को निर्देशित किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद-बस्ती भी उपस्थित रहे।
गूगल मीट के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा आगामी नववर्ष के पूर्व संध्या पर पीआरवी कर्मियों को सजग एवं सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया ताकि हुडदंग, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, बाइक स्टंट एवं ड्रिंक एण्ड ड्राइव पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके तथा साथ ही आम नागरिकगण एवं व्यापारीगण के शान्तिपूर्ण जन जीवन में कोई विघ्न न उत्पन्न हो सके। इसके साथ ही ठण्ड के मौसम में कोहरा शीत लहर आदि मौसमी कठिनाइयों के कारण नकब्जनी चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंको, एटीएम आदि के आस पास सघन एवं प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया। ड्यूटी के दौरान ठण्ड से बचते हुए अच्छी वर्दी पहनने एवं जनता से सद्व्यवहार रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।