बस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उमड़े फरियादियों को राहत मिली। जिलाजज विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद की सभी अदालतों में कुल 84 हजार 456 मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
प्राधिकरण के जिला सचिव अपर जिला जज अनिल कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय परिसर, सभी ग्राम न्यायालय, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य प्रशासनिक विभागो का सराहनीय सहयोग रहा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित विवाद प्री-लिटिगेशन स्तर पर एवं न्यायालयों के कुल 60 हजार 644 मामलों को निस्तारित किया गया।
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 134 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें 31114200 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई। आपराधिक मुकदमों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल 273890 रुपये की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूली गई। अन्य मामलों में कुल 9168093 रुपये वसूले गए। इस प्रकार कुल 42373183 रुपये की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 619 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा 27862094 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया।
लोक अदालत में परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश आराधना रानी, मोटर दुर्घटना कोर्ट के पीठासीन अधिकारी अखिलेश दुबे, अपर जिला जज शिवचंद, रामकरण यादव, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार गिरि, विजय कुमार कटियार तारकेश्वरी सिंह, आशीष कुमार राय, अमित मिश्रा, अर्पिता यादव, जागृति सिंह, सत्यभामा आदि न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।
प्रदर्शनी का शुभारंभ, कंबल का हुआ वितरण
जिला जज नने राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके न्यायालय परसर में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला प्रदर्शिनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में रखे गए हस्तशिल्प के सामान आम जन के क्रय के लिए उपलब्ध रहे। इस अवसर पर जिला जज ने वरिष्ठ नागरिकों में कंबल वितरित किया।आमजन के लिए परिसर में भंडारे का भी शुभारंभ किया।
उपभोक्ता अदालत में 49 मुकदमों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला उपभोक्ता आयोग ने 49 विवादों का सुलह समझौते से निपटारा कराया गया।आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश अमरजीत वर्मा सदस्य अजय प्रकाश सिंह ने 39 लाख 57 हजार 440 रुपए उपभोक्ताओं को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाया। आवास विकास कालोनी में भवन विवाद से जुड़ा 29 साल पुराना मामला भी समझौते के आधार पर हल कराया गया। मुकदमों के निस्तारण में महादेव प्रसाद दुबे, सत्येन्द्र कुमार, राजबहादुर सिंह, आशीष मिश्र, अनूप, रामचन्द्र व सुनील का भी सराहनीय सहयोग रहा।
—
परिवार न्यायालय में 66 विवादों का समाधान
परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश आराधना रानी व अपर प्रधान न्यायाधीश तारकेश्वरी सिंह के प्रयास से 17 परिवारों ने संबंधों में खटास दूर कर फिर से एक दूजे के हो गए। न्यायाधीशों ने साथ जा रहे परिवारों को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। न्यायाधीशों ने फूल माला मंगवा कर पति-पत्नी को एक दूसरे से माला पहनवाया। मिठाई मंगवाकर एक दूसरे का मुंह मीठा भी करवाया । राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर परिवार न्यायालय में 66 मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
लोक अदालत में 492 मुकदमें निस्तारित
ग्राम न्यायालय हर्रैया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधिकारी अखिल कुमार की अध्यक्षता में कुल 492 मुकदमें आपसी सुलह-समझौता से निपटाया गया है। लोक अदालत में अधिवक्ताओं व वादकारियों की भीड़ जुटी रही।