
नई दिल्ली। संसद में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी शुरू हो गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बाद अब कांग्रेस ने भी इस विधेयक को संविधान के विरुद्ध बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की घोषणा की है।
विधेयक को शुक्रवार सुबह पहले लोकसभा, फिर राज्यसभा में पारित किया गया। इसके विरोध में विपक्षी दलों ने व्यापक आपत्ति दर्ज कराई थी।तमिलनाडु विधानसभा में स्टालिन ने काली पट्टी पहनकर विधेयक का विरोध किया और कहा, रात दो बजे विधेयक पारित कराना संविधान की मूल भावना पर हमला है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का ऐलान किया।
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, कांग्रेस जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान में निहित सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
जयराम रमेश ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस पहले भी सीएए, 2019, आरटीआई अधिनियम में 2019 के संशोधन, चुनाव संचालन नियम (2024) और पूजा स्थल अधिनियम, 1991 से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही है।