
सुल्तानपुर। अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार के फरमान के बाद अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों के निष्कासन का सिलसिला जारी है। बीते दिनों सैकड़ो भारतीयों को हाथ पैर में बेड़िया डालकर भारत भेजे जाने को अपमान बता कर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सौंपा है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने अमेरिका से लौटे भारतीयों को हाथ में हथकड़ियां व बेड़ी पहनाये जाने को भारत का अपमान बताया। यहां श्री राणा ने कहा अमेरिका द्वारा भारतीयों के हाथ में हथकड़ी बेड़ी पहनाया जाना पूरे भारत का अपमान है सरकार को इस पर सख्त एतराज जताना चाहिए। पीएम मोदी इस विषय में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है सरकार को अपने नागरिकों को सम्मान से वापस लाने पर विचार करना चाहिए।
चार सूत्रीय मांग पत्र में अमेरिकंस द्वारा सभी भारतीयों से मानवीय व्यवहार करने भारत सरकार द्वारा उनके कृत्य पर कड़ा एतराज जताने अमेरिका गए भारतीयों को भेजने वाली कंपनियों और संगठनो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग शामिल है।
प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ नेता सलाउद्दीन हाशमी, नफीस फारूकी, पवन मिश्रा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, कमर खान एडवोकेट वरुण मिश्रा मोहसिन सलीम, प्रेमचंद अग्रहरि, हामिद रायनी इमरान अहमद सिराज अकेला पवन मिश्र नन्हे अतहर नवाब शीतला प्रसाद साहू रणजीत सिंह टी वी पाठक आदि मौजूद रहे।