बस्ती। विद्युत वितरण जोन बस्ती के 20436 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद बिजली बिल का फूटी कौड़ी भी नहीं जमा की है। यह वह उपभोक्ता हैं, जिन्हें पहली जनवरी से लेकर 30 अक्तूबर तक कनेक्शन जारी हुआ है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इन उपभोक्ताओं पर 274 लाख से ज्यादा का बकाया हो चुका है।
मुख्य अभियंता एसके सरोज की जांच में यह आंकड़ा सामने आने के बाद अधिकारी हैरत में हैं। खंडवार इन बकाएदारों का आंकड़ा निकालकर वसूली के लिए निर्देशित किया गया है। आला अधिकारियों का कहना है कि पहले से ही नेवर पेड वालों की भारी भरकम संख्या है, जिन पर करोड़ों रुपये का बकाया है। नेवर पेड वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए विभाग लंबे समय से जूझ रहा है। नेवर पेड की सूची में नए उपभोक्ता भी जुड़ते जा रहे हैं। पहली जनवरी से कनेक्शन लेकर एक भी रुपया भुगतान नहीं करने वालों की काफी बड़ी संख्या है। आंकड़ा सामने आने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं।
मुख्य अभियंता कार्यालय से 350 से ज्यादा उपभोक्ताओं के नंबर पर कॉल कराई गई तो उधर से बिल नहीं जमा करने का कोई न कोई बहाना बनाया गया। किसी ने कहा कि धान बेचकर बिल जमा कर देंगे तो किसी ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी मिलेगी तो बिल जमा कर देंगे। कुछ उपभोक्ताओं ने साफ जवाब नहीं दिया। अधिकारियों का कहना है कि मामला निचले स्तर पर गड़बड़ हो रहा है। जो जेई और लाइनमैन कनेक्शन देने में तत्परता दिखाते हैं, वह बिल जमा कराने में वह तत्परता नहीं दिखाते हैं, जिस कारण विभाग का घाटा बढ़ता चला जा रहा है।