
प्रयागराज। साइबर अपराधियों ने प्रयागराज की एक महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट को डराकर 6.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। अनजान नंबर से फोन करने वाले ने आधार नंबर का गैरकानूनी कार्यों में इस्तेमाल होने की जानकारी देते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। इसके बाद महाराष्ट्र के दो अलग-अलग बैंक खाते में 6.70 रुपये जमा कराए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस ने पांच लाख रुपये फ्रीज करा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लूकरगंज निवासिनी सोनल अग्रवाल की तहरीर दी है कि तीन जनवरी को अनजान नंबर से कॉल आया और एक घंटे में उनका मोबाइल नंबर बंद होने की बात कही। साथ ही उनके आधार नंबर पर दिल्ली में सिम का उपयोग अवैध गतिविधि, उत्पीड़न, बाल अश्लीलता, जबरदस्ती वसूली इत्यादि में किए जाने की जानकारी दी। सोनल अग्रवाल को शिकायत दर्ज कराने के लिए कोड खाते में कुछ रुपये भेजने की सलाह दी, ताकि अवैध गतिविधियों में शामिल धन को ट्रैक किया जा सके।
साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में कई पुलिस अधिकारियों, बैंकर्स व राजनेताओं के शामिल होने का हवाला देते हुए जानकारी को गोपनीय रखने की बात कही। अन्यथा सोनल अग्रवाल को गिरफ्तार करने और उनके परिवार को क्षति पहुंचने की धमकी दी। इससे भयभीत सोनल अग्रवाल ने मनीष कुमार मीना के नाम पर पीएनबी की शाखा परसाना में 2.68 लाख और दूसरे दिन सहाना के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र सावरकर चौक औरंगाबाद शाखा में 4.10 लाख रुपये आरटीजीएस कर दी। हालांकि साइबर ठगी का एहसास होने पर सोनल ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।